Rajathan में पटवारी, क्लर्क समेत 24 भर्तियों के लिए होगा सीईटी, जानें इसके नियम
Rajasthan CET 2021 राजस्थान में भी केंद्र की तर्ज पर विभिन्न प्रकार की सरकारी भर्तियों के लिए
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET होगा। जिस तरह एनआरए (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) केंद्र में रेलवे, एसएससी और आईबीपीएस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए सीईटी आयोजित करेगी, उसी तरह राजस्थान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए एक परीक्षा होगी। राजस्थान सीईटी साल में एक बार आयोजित की जाएगी। यह 20 सेवाओं की 24 भर्तियों के लिए होगा। इनमें स्नातक स्तर पर 12 और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर (12वीं) पर 8 शामिल हैं। इसमें पटवारी, एलडीसी, क्लर्क और ग्राम विकास अधिकारी जैसी रिक्तियां शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने बुधवार को इसके आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी।
भारत सरकार का जो पैकेज है, मैं समझता हूँ कि डिफेक्टिव पैकेज है। इसे लेकर मैं अलग से बात करूंगा प्रधानमंत्री जी से, इसमें विधवाओं के लिए कुछ नहीं दिया है, बच्चों को 18 साल के बाद में देने की बात है, जबकि पैकेज का मतलब होता है कि जो प्रभावित हैं उनको तत्काल क्या सहायता पहुंचाई है। pic.twitter.com/ttdIuXHvyw
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 17, 2021
इसे देखे :-पालिकाध्यक्ष सोनी ने स्वायत शासन विभाग निदेशक से शिष्टाचार भेंट की, सौंपे मांगपत्र
यह परीक्षा अधीनस्थ, मंत्रिस्तरीय सेवाओं के गैर–तकनी की पदों पर भर्ती के लिए लागू होगी।
इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पर उम्र समेत विभिन्न आरक्षण नियम लागू होंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) आयोजित करने के लिए जिम्मेदार होगा। राजस्थान सीईटी में प्राप्त अंकों की वैधता अवधि 3 वर्ष के लिए होगी। कोई भी उम्मीदवार संबंधित पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में एक बार बैठे हुए अंकों के आधार पर 3 साल के लिए आवेदन कर सकेगा। इस परीक्षा में बैठने की संभावना की कोई सीमा नहीं है। जिस वर्ष उम्मीदवार के परीक्षा में अधिक अंक होंगे, उसे पात्रता के लिए गिना जाएगा।
इसे देखे :- रोटे. जयनारायण जाट अध्यक्ष और सुनील जैन सचिव, संभालेंगे रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की कमान
सीईटी उन रिक्तियों पर लागू नहीं होगी जो चलर ही हैं।
सीईटी उन रिक्तियों पर लागू नहीं होगी जो वर्तमान में चल रही हैं। RSMSSB द्वारा की जा रही 4421 पदों पर पटवारी भर्ती पर CET लागू नहीं होगा क्या लाभ होगा इससे भर्ती एजेंसी और उम्मीदवारों के समय और धन की बचत होगी। अब उन्हें एक स्तर की भर्ती के लिए अलग से आवेदन करना होगा। अब सामान्य जांच कराने से माथा कम हो जाएगा। अलग–अलग पैटर्न के कारण, उम्मीदवारों को अलग–अलग तरीकों से परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है। एक परीक्षा होने के लिए केवल एक प्रकार की तैयारी की आवश्यकता होती है। चयन बोर्ड वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू करेगा। परीक्षा के आधार पर भर्ती के लिए बार–बार आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।