वोल्टेज के अप डाउन से परेशान नागरिकों की ओर से पार्षद एवं कौलानीवासियों ने विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचकर एईएन कदम वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा। पार्षद युधिष्ठर सिंधी व कॉलोनीवासियों ने बताया कि जनता कॉलोनी बस स्टैंड के पास मालपुरा में विद्युत वोल्टेज कम आने के कारण आए दिन कूलर, फ्रीज, एसी, पंखे, टीवी सहित अन्य विद्युतीय उपकरण जल जाते हैं जिससे जनता कॉलोनीवासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। पार्षद युधिष्ठिर सिंधी ने सहायक अभियंता को समस्या से अवगत करवाया व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। पार्षद ने बताया कि पूर्व में भी विभाग को सूचित किया था तत्पश्चात विभाग के अधिकारियों ने बाद में मौका जांच नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन भी दिया था किन्तु विभाग द्वारा वोल्टेज बढ़वाने हेतु आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सहायक अभियंता ने शीघ्र ही नया ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया।