Collector inaugurated new model nursery established in Malpura Panchayat Samiti
Collector inaugurated new model nursery established in Malpura Panchayat Samiti

जिला कलक्टर सुश्री चिन्मयी गोपाल गुरूवार को मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान पंचायत समिति में स्थापित नवीन मॉडल नर्सरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। वही पंचायत समिति में स्थित फलोद्यान का निरीक्षण कर पंचायत समिति अधिकारी कर्मचारियों की जमकर सराहना की। कलक्टर ने परिसर में स्थित महिला एवं बाल विकास योजना कार्यालय के बाहर पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया। पंचायत समिति में प्रधान सकराम चोपड़ा ने जिला कलक्टर का पुष्पगुच्छ भेंटकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पूर्व सीईओ नवनीत कुमार, उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव  चौधरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी टोंक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here