अभिभाषक संघ मालपुरा के सदस्य एडवोकेट अमित पारीक व उनके परिजनों पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अभिभाषक संघ मालपुरा के सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा को ज्ञापन सौंपकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। मालपुरा अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि अभिभाषक संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि अभिभाषक संघ के सदस्य अमित पारीक व उसके चाचा पर जमीनी विवाद में लकडी व डंडो से हमला कर दिया जिसमें उनके शरीर पर कई गंभीर चोटे आई है। जिसका मामला मालपुरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। अभिभाषक संघ के सदस्यों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि बीते दिन टोरडी गांव में सीमा ज्ञान के दौरान हुए जमीनी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एकराय होकर एडवोकेट अमित व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस सम्बन्ध में मालपुरा थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिससे अभिभाषक संघ में गहरा आक्रोश व्याप्त है।