Animal health camp organized in Bassi village
Animal health camp organized in Bassi village

केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में चल रही फार्मर फस्र्ट परियोजना के अंतर्गत निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के निर्देशन में बस्सी गांव मे पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 580 भेड, 45 बकरियों एवं 39 डेरी पशुओं की नि:शुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध करवाई गई। पशुपालकों को संबोधित करते हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस आर शर्मा ने बताया कि भेडो के रेवड की एकरूपता को बनाए रखने हेतु उसी नस्ल का उन्नत मेंढा रखना चाहिए। पशुपालकों को मौसमी बीमारियों से बचाव व प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ पी के मलिक, डॉ एस जे पांडियान, डॉ एल आर गुर्जर, डॉ दुष्यंत कुमार एवं डॉ एस एस डांगी (प्रधान अन्वेषक, फार्मर फस्र्ट परियोजना) ने किसानों को पशु स्वास्थ्य के सन्दर्भ में उपयोगी बाते बताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here