केंद्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में चल रही फार्मर फस्र्ट परियोजना के अंतर्गत निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर के निर्देशन में बस्सी गांव मे पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 580 भेड, 45 बकरियों एवं 39 डेरी पशुओं की नि:शुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध करवाई गई। पशुपालकों को संबोधित करते हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस आर शर्मा ने बताया कि भेडो के रेवड की एकरूपता को बनाए रखने हेतु उसी नस्ल का उन्नत मेंढा रखना चाहिए। पशुपालकों को मौसमी बीमारियों से बचाव व प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ पी के मलिक, डॉ एस जे पांडियान, डॉ एल आर गुर्जर, डॉ दुष्यंत कुमार एवं डॉ एस एस डांगी (प्रधान अन्वेषक, फार्मर फस्र्ट परियोजना) ने किसानों को पशु स्वास्थ्य के सन्दर्भ में उपयोगी बाते बताई।