मालपुरा टोडारायसिंह ने भारतीय जनता पार्टी के लौह पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मालपुरा सामुदायिक अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन का फीता काटकर शुभारम्भ कर क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए समर्पित किया। एमआरएस सदस्य नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की विधायक कोष से डिजिटल मशीन एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरण 27 लाख रुपए की लागत से पूर्व में स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से डिजिटल मशीन का इंस्टॉलेशन का कार्य मंगलवार देर शाम पूर्ण हुआ और बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के लौह पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर विधायक चौधरी ने फीता काटकर मशीन की सेवाएं क्षेत्रवासियों की सेवा में समर्पित की। विधायक चौधरी ने सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वार्डो में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ एवं निरोगी होने की शुभकामनाएं दी। विधायक चौधरी ने चिकित्साधिकारियों एवं एमआरएस सदस्यों के साथ एक आवश्यक बैठक ली। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया की आगामी तीसरी लहर यदि आती है तो छोटे बच्चों में नुकसान होने की संभावना ज्यादा है, अत: एनआईसीयू जल्द से जल्द तैयार करने हेतु उपकरणों की आवश्यकता है। इस पर विधायक महोदय ने 8 लाख 60 हजार विधायक कोष से और दिए जाने की घोषणा करते हुए पत्र तैयार करवाकर सीएमएचओ टोंक को भिजवाया। इस तरह अब तक कुल 44 लाख रुपए विधायक कोष से विधायक चौधरी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में चिकित्सकीय उपकरण हेतु स्वीकृत किए जा चुके है। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति मालपुरा सकराम चोपड़ा, बीसीएमएचओ डॉ संजीव चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉ जीतराम मीणा, डॉ. विद्या मघनानी, डॉ कैलाश सामरिया, डॉ उमेश शर्मा, डॉ नरेंद्र वर्मा, डॉ यशवंत, एमआरएस सदस्य एड. राजकुमार जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, एड विनय जैन, बैजनाथ चौधरी, विनोद चौधरी, शंकर सैनी, सी पी सैनी, कन्हैयालाल शर्मा उपस्थित रहे।