भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मालपुरा पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक व भारतीय जनता पार्टी को वटवृक्ष का रूप प्रदान करने वाले राष्ट्रवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यदिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा भी मौजूद रहे। इस उपलक्ष पर महामंत्री रमाकान्त पटेल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। विधायक चौधरी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे व्यक्तियों ने जनसंघ रूपी पौधे को सींचकर भाजपा के वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने का महान कार्य किया। उन्होंने जीवन भर पार्टी की रीति-नीति पर कार्य किया। ऐसे व्यक्तित्वों के दम पर आज भाजपा विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान है। भाजपा के साधारण कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन है तथा भाजपा लगातार पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में दूसरी बार सरकार के रूप में कार्य कर रही है। मंडल अध्यक्ष त्रिलोक जैन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश विजय, जिला आयोजन सद्स्य अंकित जैन प्रधान, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष एडवोकेट विनय जैन, रामचन्द्र नामा, महामंत्री चन्द्रप्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, सी पी सैनी, अनिल सैन, बजरंग माली, बाबूलाल वर्मा, कृष्ण गोपाल गुर्जर, शंकर माली, बैजनाथ चौधरी, नजरुद्दीन देशवाली, लक्ष्मण पैंटर, कन्हैया लाल शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here