प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर 21 जून को सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में योग दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पचेवर में भाजपाईयो द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी पचेवर के संयोजक अरविंद कुमार जैन ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर दो स्थानों पर सुबह 8 बजे तालाब के पास गणगौरी चबूतरा और 9 बजे धर्मार्थ गौशाला पचेवर में योग शिविर आयोजित किया जाएगा। देहात संयोजक अरविंद कुमार जैन ने सभी नागरिकों से मास्क लगाने व कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का अनुरोध किया। इसी क्रम में लांबाहरिसिंह में भी सोमवार विश्व योग दिवस पर मोरला रोड स्थित केशव वाटिका के परिसर में योग अभ्यास किया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व योग दिवस पर अधिक से अधिक ग्रामीण पहुंच कर योग अभ्यास करे वही उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना में प्रातकाल 6 योग दिवस मनाया जाएगा, सभी अपने अपने योगाभ्यास हेतु आसन साथ लाए। छत्रेश्वर महादेव विकास समिति मालपुरा द्वारा छत्रेश्वर महादेव गार्डन में सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे तक कोरोना गाइड लाइन की पालना में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा, वही योग शिक्षक मथुरा लाल, बालमुकुंद बाहेती और विवेक पारीक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, छत्रेश्वर महादेव विकास समिति के सदस्य ने बताया कि सभी योग करने वाले अपनी अपनी दरी साथ लेकर आए साथ ही समय का विशेष ध्यान रखे।