मानूसन पूर्व बरसाती पानी की सुगम निकासी के समुचित प्रबंध किए जाने के क्रम में मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने पीडब्लूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता को एक पत्र प्रेषित कर नालों की सफाई करवाए जाने की मांग की है। पालिका की ओर से पीडब्लूडी के एक्सईएन को भेजे गए पत्र में अवगत करवाया गया कि निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र का हवाला देते हुए मानसून वर्ष 2021 से पूर्व शहरी क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई करने एवं नालों के मलबे कचरे को उठाने के सम्बन्ध में आदेशित किया गया है। आदेशानुसार नगरपालिका मालपुरा द्वारा पालिका क्षेत्र के नाले-नालियों की सफाई करवायी जा चुकी है किन्तु पालिका क्षेत्र में आपके विभाग द्वारा कई स्थानो पर नालों का निर्माण करवाया हुआ है जिनकी पालिका द्वारा सफाई दौरान पाया कि उक्त नालों में काफी मिटटी इत्यादि जमा हो रखी है जिनकी सफाई होने के दौरान आपके विभाग द्वारा निर्मित नाले क्षतिग्रस्त होने की पूर्ण सम्भावनाएं बनी हुई है। खास बात यह है कि सडक निर्माण के साथ ही दोनों ओर नालो का निर्माण करवाया गया था लेकिन नाला निर्माण के बाद सडक निर्माता कम्पनी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आज तक नालों की सफाई नहीं करवाई गई। वर्षो पूर्व निर्मित इन नालों में भारी मात्रा में मिट्टी, कीचड व कचरा जमा हो चुका है लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मानसून वर्ष 2021 को मध्यनजर रखते हुए पालिका क्षेत्र के सम्पूर्ण नालों की सफाई करवाया जाना अतिआवश्यक है अन्यथा बरसात के समय में पानी भराव की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पालिकाध्यक्ष सोनी ने पत्र में लिखा है कि पालिका क्षेत्र में आपके विभाग द्वारा निर्मित जो भी नाले आते है उनकी अन्दर मियाद 3 दिवस में सफाई करवाकर पानी की निकासी को सुचारू करवाने का कष्ट करे अन्यथा पालिका द्वारा स्वयं के स्तर से नाले की सफाई करवाई जावेगी जिसमें यदि नाला क्षतिग्रस्त होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here