प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पशु चिकित्सा रिलीफ सोसाइटी के गठन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पशुपालक व दानदाता के रूप में मनोनयन के लिए दो नामो का चयन किया गया, दोनो के नाम मनोनयन हेतु, जिला कार्यालय भेजा जाएगा। बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत सभी पशुचिकित्सालयो में रिलीफ सोसायटी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके द्वारा पशु चिकित्सालय के सुदृढीकरण आदि के कार्य किए जा सकेंगे। बैठक में सरपंच प्रतिनधि रमेश चंद वैष्णव, उपसरपंच संजय पराशर, महावीर लाहोटी, पाबु दान सिंह, अमर चन्द, गणपत लाल माली व नारायण माली सहित गणमान्य पशुपालक व दानदाता उपस्थित हुए। डॉ टीकम चन्द आनन्द, प्रभारी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, लाम्बाहरिसिंह ने जानकारी दी।