शहर में शनिवार को उस समय हडकम्प मच गया जब टोडा रोड पर मौहल्ला सादात में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया तथा हाथापाई की जिसमें दोनों पक्षों के कुछ युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है वहीं दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाए जाने की खबर सामने आई है। जिनकी जांच मालपुरा थाना पुलिस कर रही है। मामला समुदाय विशेष से जुडा होने के कारण शहर में खबर आग की तरह फैल गई परंतु तत्काल ही दोनों पक्ष एक ही समुदाय से होने की जानकारी सामने आने पर अटकलों एवं अफवाहों पर विराम लग गया। पुलिस के आलाधिकारियों ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को समय रहते संभाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को टोडा रोड पर जलदाय विभाग की ओर से सरकारी योजना के तहत डाली जा रही पाईप लाईन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकाराी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत मय दल बल के मौके पर पहुंचे। जहां अधिकारियों ने दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात काबू में किए। घायलों को उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में अनवार उल हक पुत्र मोहम्मद जफर, मोहम्मद फैज पुत्र अख्तर अली, मोहम्मद फिरोज पुत्र मोहम्मद जफर, मोहम्मद अजहर पुत्र मोहम्मद उमर व शाहबाज पुत्र मोहम्मद अनवार तथा अजमीक पुत्र मोहम्मद शफीक अहमद सभी निवासी टोडा रोड घायल हो गए जिनका मालपुरा अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस घायलों के बयान लेकर घटनाक्रम की जानकारी जुटा रही है। स्टेट हाइवे-37 पर बीच सडक पर हुई पथराव की घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई लेकिन एएसपी राकेश कुमार बैरवा व पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने मौके पर पहुंचने में तत्परता दिखाने से एक बडी घटना होने से टल गई। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से मालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाए जाने की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here