राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के अन्तर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर द्वारा ग्राम पंचायत बृजलालनगर व मालपुरा शहर में मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत हजारों लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा। गुरुवार को मालपुरा उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान से संबंधित कोरोना वायरस जागरूकता पम्पलेट का विमोचन कर मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ किया। उपखंड अधिकारी डॉ.राकेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग रखने के साथ कोविड प्रोटोकॉल की पालन करें। नेहरू नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के प्रति मेगा माईक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम, 1000 परिवारों को काढे के पैकेट वितरण, वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन शिविर, सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाना, ऑक्सीमिटर स्वास्थ्य जांच शिविर, मॉस्क वितरण कर लोगों को जागरूक करने, कोरोना संक्रमित क्षेत्र को सेनेटाइज करना, कोरोनावायरस जागरूकता पम्पलेट विमोचन कर मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान का उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने शुभारंभ किया इस अवसर मण्डल उपाध्यक्ष गोविन्द फुलवारिया, सचिव गिरधारी ठागरिया उपस्थित रहे।