लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए 6 किलों गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। लांबाहरिसिंह थाना अधिकारी प्रभु सिंह चूडावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा व पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा चक्रवती सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रभुसिंह चूडावत मय जाब्ता द्वारा कोविड-19 गाईडलाईन पालना के तहत वाहन चैंकिंग करते समय लाम्बाहरिसिंह के देवल सडक मार्ग पर एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। इस दौरान मोटरसाईकिल चालक व पीछे सवार व्यक्ति के मध्य एक सफेद रंग का उपर से मुंह बंधा हुआ प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। उक्त दोनो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध होने पर जाब्ता की मदद से उक्त व्यक्तियों को डिटेन किया गया। दोनों व्यक्तियों से नाम पता व मोटरसाईकिल पर रखे प्लास्टिक कट्टे में रखें सामान के बारे में पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। उक्त व्यक्तियो की गतिविधियां संदिग्ध होने पर प्लास्टिक कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो मौके पर 6.010 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ दोलत पुत्र रामस्वरूप दमामी निवासी जाटों का मोहल्ला, ग्राम चूंदिया पुलिस थाना मेडता सिटी जिला नागौर हाल निवासी वार्ड न0. 6 ग्राम धनोप थाना फूलिया कलां जिला भीलवाडा व तेजमल माली पुत्र हगामा माली निवासी वार्ड न0 6, धनोप थाना फूलिया कलां जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गांजा जब्त करते हुए उक्त घटना के परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है। इस सम्बंध में थाना लाम्बाहरिसिंह में उक्त कार्यवाही के संबंध में मामला दर्ज किया है। अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गोपालसिह द्वारा किया जा रहा है। अवैध मादक पदार्थ लाने व ले जाने के बारे में उक्त दोनों मुलजिमानों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत के अलावा, हैड कांस्टेबल श्योजीराम, कांस्टेबल अजब सिंह, शिवचरण, जितेंद्र ओलखा, चालक भीमसिंह भी साथ मौजूद रहे।फोटो केप्शन:3-छह किलोग्राम गांजे के साथ लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here