पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन ने बताया की आज मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावा का आकस्मिक निरीक्षण प्रधान सकराम चोपड़ा, बीसीएमएचओ डॉ संजीव चौधरी और डॉ नासिर को साथ लेकर किया। निरीक्षण के दौरान नवीन अस्पताल भवन को देखने पर पाया कि निर्माण में ली जा रही सामग्री निम्न क्वालिटी की है, इस संबंध में एक्सईएन से चर्चा कर सही निर्माण सामग्री से कार्य करवाने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विधायक महोदय ने पाया की हॉस्पिटल कि बिल्डिग के एक फेश का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और दूसरे फेस का कार्य शुरू नहीं हुआ है, इस संबंध में एनआरएचएम के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। बरसात में हॉस्पिटल परिसर में बाहर का पानी भर जाता है जिससे रोगियों को असुविधा होती है इस संबंध में Aen पंचायत समिति मालपुरा से फोन पर वार्ता कर कार्य माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए ताकि बरसात से पहले कार्य पूरा हो सके पीएचसी निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ हरिशंकर यादव डॉ विमल जैन एवं अन्य कर्मचारियों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों से हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जल्द से जल्द विधायक मद से चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए बीसीएमएचओ को निर्देश दिए। विधायक मद से चिकित्सीय उपकरणों हेतु 15 से 20 लाख रुपए दिए जल्दी ही हॉस्पिटल को विधायक मद से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, जनरेटर, वाशिंग मशीन, बेबी वार्मर, व्हीलचेयर, ड्रेसिंग टोली, स्ट्रैचर, इलेक्ट्रॉनिक संक्शन मशीन, पोर्टेबल नेबुलाइजर, बेड साइड लॉकर, वेटिंग चेयर, आरओवाटर की मशीन, मैनुअल बीपी इंस्ट्रूमेंट, टेबल टॉप पल्स ऑक्सीमीटर एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक के दौरान धर्म चंद जैन इंद्रपाल चौधरी रामलाल खारोल पंचायत समिति सदस्य बन्ना लाल सैनी शंकर खारोल सीताराम एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे