एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने तीन बीएलओं रामप्रसाद भील व रूपनारायण दरोगा व राजेश चौधरी को कारण बताओ नोटिस किया जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना के प्रसार की रोकथाम हेतु डोर टू डोर सर्वे एवं दवाईयों वितरण कार्य हेतु टीमों का गठन कर उक्त बूथ लेवल अधिकारियों को इस कार्य बाबत नियुक्त किया गया था। उक्त कार्य का निरीक्षण तहसीलदार औमप्रकाश जैन द्वारा किए जाने पर पाया गया कि उक्त बीएलओं द्वारा गठित दलों के साथ डोर टू डोर सर्वे नही किया जा रहा है एव मोबाईल से ही सूचना एकत्रित की जा रही है जिससे यह ज्ञात होता है कि उक्त कार्य को गम्भीरता से नहीं ले रहे है जिससे उक्त कार्य में विलंब हो रहा है एवं निरिक्षण के दौरान अनुपस्थित भी पाये गये। इससे प्रतीत हुआ कि कोरोना महामारी के दौरान बीएलओं दिये गये कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिस पर तीनों बीएलओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।