कोविड-19 ग्राम पंचायत रीण्डलिया बुजुर्ग कोर ग्रुप व निगरानी समिति की बैठक बुधवार को कलस्टर प्रभारी हंसराज तोगडा, नायब तहसीलदार मालपुरा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रीण्डलिया बुजुर्ग में आयोजित हुई! बैठक में कोर ग्रुप के अध्यक्ष एव पीईईओ हनुमान सिंह, सरपंच रुचिता सैनी, ग्राम विकास अधिकारी, तुलसा पालीवाल,पटवारी धर्मराज खारोल, कृषि प्रयवेक्षक, कोर ग्रुप के आमंत्रित सदस्य महेश कुमार विजय व्याख्याता, कजोड मल चावला अद्यापक, सर्वेदल सदस्य नंदराम धोबी व. अद्यापक, सूरजकरण बैरवा अद्यापक सहित सभी सर्वे दल, निगरानी समिति एव कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे! बैठक में नायब तहसीलदार हंसराज तोगडा एव पीईईओ हनुमान सिंह ने ग्राम पंचायत में कोरोंना महामारी की रोकथाम हेतु समीक्षा कर घर घर सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक सही आंकड़े सरकार के सामने प्रस्तुत करें ताकि बीमार का उचित समय पर ईलाज शुरू हो सके सहित अन्य आवश्यक निर्देश प्रदान किया! सरपंच महोदय ने ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे दल के सदस्यो को सुरक्षा संबंधित आवश्यक सहयोग का विश्वास दिलाया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here