मालपुरा में ऑक्सीजन प्लांट जल्दी लगे और कॉविड सेंटर आज से प्रारंभ हो इस विषय को लेकर विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने उपखंड अधिकारी डॉ  राकेश कुमार मीणा, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी और भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन के साथ राजकीय सामुदायिक अस्पताल मालपुरा का दौरा किया

एमआरएस सदस्य नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की विधायक  चोधरी ने अचानक राजकीय सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया जिसमें कॉविड वार्ड अलग से प्रारंभ किए जाने को लेकर पूर्व में दिए गए निर्देशों की पालना नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। अस्पताल मैं उपस्थित अधिकारियो के साथ कस्तूरबा हॉस्टल का दौरा कर 50 बेड का क सेंटर शीघ्र अतिशीघ्र प्रारंभ करने के दिशा निर्देश दिए । पूर्व में दिए गए 27 लाख रुपए की सैंक्शन आने के बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी तक उपकरण नहीं खरीदे जाने पर नाराजगी जाहिर की और तुरंत प्रभाव से कोविड-19 के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण परचेज करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही प्लांट लगाने हेतु अस्पताल में जगह चिन्हित कर वहां जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पहुंचकर सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिया की मालपुरा क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाए पूर्व में भी एक करोड़ 27 लाख रुपए दे चुका हूं और भी धन की जरूरत पड़ी तो धन की कमी नहीं आने दी जाएगी मगर आप सभी क्षेत्र की जनता को महामारी से बचाने हेतु कमर कस लें और तत्परता से कार्य करें। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह, विकास अधिकारी सतपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजूलाल मीणा, डॉ कैलाश सामरिया, डॉ राजेंद्र चंदेल श्री कमलेश शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here