मालपुरा नगरपालिका की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सराहनीय प्रयास किए जा रहे है। हाल ही में नगरपालिका की ओर से जहां सम्पूर्ण शहर के विभिन्न वार्डो में लगातार सैनेटाईजिंग का कार्य युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है वहीं आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए नारा लेखन, जागरूकता रैली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना मानवता के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो रही है जिससे बचाव आवश्यक है। नगरपालिका की ओर से लगातार सार्थक प्रयास कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नगरपालिका ने अब तक लगभग सभी वार्डो में सैनेटाईज करने का कार्य लगातार जारी रखा है। सभी प्रमुख चौराहों पर पेन्टिंग के माध्यम से मॉस्क की अनिवार्यता का संदेश दिया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने बुधवार को सभी पत्रकारों को कोरोना बचाव किट के साथ-साथ शुभकामना संदेश प्रेषित किया। पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी ने पत्रकारों को भेजे गए शुभकामना संदेश में पत्रकारों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लेखनी द्वारा आमजन को जागरूक करने तथा लोगों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के प्रयासों और कडी मेहनत एवं कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने की सराहना करते है। सभी पत्रकारों को कोरोना योद्धा बताते हुए उनकी सेवाओं के लिए सैल्यूट किया। पालिकाध्यक्ष सोनी की ओर से सभी पत्रकारों को कोरोना बचाव के किट प्रेषित किए गए। पालिकाध्यक्ष सोनी ने मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र में सडक किनारे बसे सभी घुमंतु, गाडिया लुहार सहित अन्य को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए मॉस्क का वितरण किया तथा उन्हें अधिकाधिक घरों में रहने के लिए प्रेरित किया। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने शहरवासियों को दिए संदेश में कहा कि मानवता के विरूद्ध उत्पन्न कोरोना जैसी महामारी से लडने के लिए गाइडलाइन की पालना किया जाना आवश्यक है, शहरवासी घरों में रहे, स्वस्थ रहे-मस्त रहे।