वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में अब जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आमजन ने दिल खोलकर दान देना शुरू कर दिया है तथा जिससे भी जितना बन पड रहा है मदद करने की घोषणा की जा रही है। एक ओर जहां मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने क्षेत्रवासियों को बेहत्तर चिकित्सा व्यवस्थाएं मुहैया करवाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु विधायक कोष से एक करोड रूपए दिए जाने की घोषणा की है वहीं मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने भी विधायक चौधरी की प्रेरणा से मालपुरा अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए 15 लाख रूपए खर्च किए जाने की घोषणा की है। जिस पर अस्पताल प्रभारी एवं समस्त चिकित्सकों ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया। विधायक चौधरी ने प्रैस वार्ता के बाद अस्पताल जाकर वार्डो में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्साधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक सुविधाओं एवं ऑक्सीजन के लिए जिला कलक्टर सुश्री चिन्मयी गोपाल और उपखंड अधिकारी मालपुरा डॉ. राकेश कुमार मीणा से चर्चा कर आवश्यक सुविधाएं बढाने पर जोर दिया। चर्चा के दौरान विधायक चौधरी के साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार जैन, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष सोनी, एमआरएस सदस्य नरेन्द्र कुमार जैन नीटू, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर विद्या मघनानी, डॉ कैलाश सामरिया, डॉ राजेंद्र चंदेल उपस्थित थे विधायक चौधरी ने अस्पताल प्रभारी को जल्दी ही मालपुरा में कोविड सेंटर शुरू करवाए जाने का सुझाव दिया तथा अस्पताल में संचालित केंटीन में कोविड मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था किए जाने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here