विश्व ह्रदय दिवस के उपलक्ष मे 30 सितम्बर रविवार को च्यवन गौड धर्मशाला डिग्गी में जयपुर हार्ट इंस्टीटयूट एवं सप्तऋषि मण्डल द्वारा सामाजिक सेवा के सफलतम एवं निरन्तर क्रम मे 15वां विशाल नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। च्यवन गौड धर्मशाला डिग्गी में आयोजित 15वां विशाल नि:शुल्क ह्रदय जांच शिविर का उद्वघाटन मुख्य अथिति के रूप मे शरीक हुए जिला पुलिस अधिक्षक टोंक योगेश दाधीच द्वारा किया गया। शिविर के उद्वघाटन समारोह मे विशिष्ट अथिति के रूप मे बिल्डर्स एशोसिएसन के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा, सप्तऋषि मण्डल प्रदेशाध्यक्ष जयपुर पं. देवीशंकर शर्मा, पुरूषोत्तम गौड, शंकर लाल शर्मा,बाबु लाल शर्मा टोंक,आदी मौजूद रहे। प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ. जी. एल. शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सको ने जांच कर उचित परामर्श दिए। शिविर मे 1100 रोगियो का किया गया पंजीकरण व जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर के अन्तर्गत ह्रदय रोग से सम्बंधित रोगियों व जन्मजात ह्रदय रोगी, ह्रदय की वॉल्व की बीमारियों, ह्रदयशूल, ब्लड प्रेशर, बाईपास सर्जरी एवं कार्डियक स्टन्ट वाले मरीजो की जांच की गई। शिविर में डॉ. जी. एल. शर्मा के अतिरिक्त डॉ. जैनेन्द्र जैन, डॉ.अशोक गर्ग, डॉ. अजय कुमार, डॉ. पीयूष जोशी, डॉ. रोहिणी जैन, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. संजीव चौधरी, डॉ. एच एस पारीक सहित डाईटीशियन अकांक्षा ने अपनी सेवाए दी। इस शिविर में ई सी जी, लिपिड प्रोफाइल एवं ब्लड शुगर की नि:शुल्क जांच की गई एवं ह्रदय रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में चयनित निर्धन ह्रदय रोगियों की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी, नि:शुल्क की गई। साथ ही शिविर में पंजीकृत समस्त रोगियों को दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया।