राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में से विधायक मद से 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर खरीदने के लिए 27 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि सचिन पायलट ने ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उक्त राशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि पायलट कोरोना महामारी में टोंक जिला प्रशासन व कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क में है। जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि टोंक जिला अस्पताल में किसी भी मरीज को कोरोना महामारी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आये इसके लिए सतत् प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में पायलट द्वारा ऑक्सीजन के 100 सिलेण्डरखरीदने के लिए 15 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई थी। सचिन पायलट द्वारा 50 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर खरीदने के लिए 27 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किये जाने पर टोंक सभापति अली अहमद, सऊद सईदी, प्रधान श्रीमती सुनीता हंसराज फागणा, हंसराज गाता, पार्षद सुनील बंसल, उपाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, उपाध्यक्ष शिवजीराम मीणा, प्रवक्ता जर्रार अहमद, पार्षद नीरज गुर्जर, पार्षद रामदेव गुर्जर, सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा, भागचन्द गुर्जर, उपाध्यक्ष मणिकांत गर्ग, इम्तियाज खान, महासचिव सलीमुद्दीन खान, पार्षद शब्बीर अहमद, अकबर खान, मोहम्मद अजमल सहित सभी पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया है।