वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के आदेश जारी किए गए है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन जारी करने के बावजूद दूसरे जिलों व राज्यो के लोग आवागमन कर रहे है। इन दूसरें जिले व राज्यो से आने वाले लोगों के आवागमन को रोकने के लिए राजमार्ग पर चैक पोस्ट लगाने के लिए नोडल अधिकारी खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी मालपुरा रमाशंकर स्वामी को निर्देशित किया गया है कि पूर्व की भांति पारली, लाबाहरिसिंह, टोरडी, व डेंचवास पर चैक पोस्ट लगाकर उन पर निश्चित समय अन्तराल में कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर पालना से अवगत करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही निर्धारित चैक पोस्टों पर नजदीकी विद्यालय भवनों को कोविड सेन्टर बनाए जाने के निर्देश दिए है। इधर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं इन्सीडेन्ट कमाण्डर डॉ. राकेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारली, लाबाहरिसिंह, चैनपुरा, टोरडी के पीईईओ एवं प्रधानाचार्य को कार्मिकों को आठ-आठ घंटे के अंतराल पर ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए है। टोरडी में महेश चन्द्र दाधीच, प्रबोधक रामअवतार शर्मा, अध्यापक प्रहलाद खारोल को आठ-आठ घंटों के अंतराल से चैक पोस्ट पर अपनी ड्यूटी देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी क्रम में पारली में अध्यापक रामदयाल जाट, राधेश्याम गुर्जर, कौशलेन्द्र टेलर को, चैनपुरा में रामअवतार शर्मा, भरतलाल शर्मा, भागचंद मीणा को, लाबाहरिसिंह में नाथूलाल वैष्णव, कैलाश चन्द, दिग्विजय सिंह को नियुक्त किया गया है।