लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने बस स्टैण्ड पर की कार्रवाई

0
20

उपखण्ड के लांबाहरिसिंह थानान्तर्गत लांबाहरिसिंह थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बस स्टैण्ड पर जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान बंद के बावजूद कपड़े बेचते पाए जाने पर कोरोना एडवायजरी का उल्लंघन करते पाए जाने पर कपड़े की दुकान को सीज किया। घटना के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना एडवायजरी के तहत केवल खाद्य पदार्थ व किराने की दुकानों को ही दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन एक कपड़ा व्यापारी ने कोरोना एडवायजरी का उल्लंघन करते हुए ग्राहकों को अपनी दुकान के अन्दर भरकर उनको कपड़ा दे रहा था। इसी दौरान गश्त कर रही लाबाहरिसिंह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैण्ड स्थित कपड़े की दुकान को खुलवाया तो उसमें ग्राहक कपड़े खरीदते हुए मिले। इस पर पुलिस ने सभी ग्राहकों को बाहर निकाला तथा कपड़े की दुकान को कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर दुकान को तीन दिन के लिए सीज किया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोरोना एडवायजरी का उल्लंघन करने पर बीस चालान काटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here