जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोरोना एडवायजरी की पालना को लेकर बुधवार को उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह, थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने मुख्य बाजार, सुभाष सर्किल, गांधी पार्क, व्यास सर्किल, नवीन मण्डी, महावीर मार्ग सहित मुख्य बाजार में पैदल मार्च कर जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना एडवायजरी की सख्ती से पालना करने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की ओर से बिना अनुमति वाली दुकानों के  शटर उंचे कर व्यापार किए जाने की शिकायतों का सत्यापन किया। कोरोना एडवायजरी की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुकानों के शटरों को ऊंचा करके भी देखा। लेकिन जांच मे किसी प्रकार की कोई शिकायत सही नहीं मिली तथा दुकानों के अंदर कोई ग्राहक नहीं पाया गया। एसडीएम डॉ. मीणा ने सभी दुकानदारों को एडवायजरी का उल्लंघन करने की दशा में दुकान सीज करने तथा कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। सुभाष सर्किल व व्यास सर्किल पर फल-फ्रूट व सब्जियों के ठेलों के एक जगह खड़े रहने पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने सभी सब्जी ठेले वालों को फेरी लगाकर लोगों के मकानों तक पहुंचकर सब्जी बेचने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़े। अधिकारियों के सक्रिय होकर गाइडलाइन की पालना करवाए जाने के लिए सख्ती दिखाने का नतीजा यह रहा कि शहरवासी घरों में ही कैद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here