उपखण्ड के लाम्बाहरिसिंह थानान्तर्गत राजपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को गांव में धमाल मचाते हुए दो मकानों को अपना निशाना बनाया तथा मकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर फरार हो गए। यहां तक कि जाग हो जाने के बावजूद चोरों ने लोगों के साथ मारपीट कर दी। घटना के अनुसार लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने किशनलाल गुर्जर के मकान को निशाना बनाते हुए मकान के दो कमरों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दौरान तीन चोर मकान के बाहर बैठ गए। इस दौरान दैनिक चर्या के रूप में मंदिर की सेवा के कार्य के लिए जा रहे पुजारी लालाराम की नजर अचानक किशनलाल के मकान के बाहर बैठे लोगों पर गई तो उसने तीनों के संदिग्ध होने पर उसे शंका हुई तो वह उनके पास गया तथा उनसे पूछ लिया कि आप कौन हो, इस पर चोरों ने बिरदी की पिकअप किराए पर लेने की बात कही। इस दौरान पुजारी ने तत्काल ही बिरदी को फोन कर दिया जिस पर मकान की छत पर सो रहे बिरदी के नीचे आने पर चोरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चोरों ने किशनलाल गुर्जर के मकान में चोरी करते हुए मकान की आलमारी में रखी करीब तीन किलों चांदी के आभुषण, आठ तोला सोने के आभुषण व 40 से 50 हजार रूपए की नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गए। बिरदी गुर्जर के चिल्लाने पर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों व परिवारजनों ने चोरों का पीछा किया। चोर मौके से फरार हो गए। इधर गांव में ही बाबुलाल शर्मा के मकान में भी ताले तोडक़र लगभग 10 हजार की नगदी चोरी कर ले जाने की घटना भी सामने आई।