कोरोना टीकाकरण शिविर में 329 लोगों को लगाया टीका

0
27

जैन युवा संघ मालपुरा के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए वैक्सीनेशन कैंप चौधरियान धर्मशाला माणक चौक बाजार मालपुरा में आयोजित किया गया। जैन युवा संघ की ओर से नरेंद्र कुमार जैन नीटू ने बताया की विधायक कन्हैयालाल चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, संजीव चौधरी, डॉ कैलाश सामरिया, तिलोक चंद जैन अध्यक्ष भाजपा शहर मंडल, डॉ राकेश अध्यक्ष सरावगी समाज, एड. राजकुमार जैन अध्यक्ष गोठ चौधरियान ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया

शिविर में सर्वप्रथम विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने वैक्सीन लगवा कर लोगों में जागरूकता का संदेश दिया | साथ ही जैन युवा संघ के सदस्यों ने आये हुए सभी अतिथियों और नर्सिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया । शिविर में 255 से अधिक नागरिकों के प्रथम डोज और 74 नागरिकों के द्वितीय डोज वैक्सीन की लगाई गई| इस अवसर पर जैन समाज महामंत्री प्रकाश पाटनी, मंदिर टोडा अध्यक्ष राजा बाबू सेठी, एड शशी जैन, जैन युवा संघ के कमलेश जैन, एड. विनय जैन, मनीष जैन, सुनील जैन, अरविंद सेठी, कृष्णकांत जैन, लोकेश जैन, पवन जैन, एड पियूष जैन, अमित जैन गिरदावर, संजय जैन अकाउंटेंट ओम प्रकाश जैन, जितेंद्र गंगवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here