अपराधों पर अंकुश, शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधो पर आ गई है इसका एक नजारा सोमवार को मालपुरा शहर में देखने को मिला जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड एवं थानाधिकारी गोपाल सिंह ने प्रमुख चौराहों पर कमान संभाली तथा भारी संख्या में चालान काटे तथा अकारण घूम रहे लोगों को खदेडकर घरों में रहने के लिए पाबंद किया। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सौश्यल डिस्टेंसिंग, मॉस्क व एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए। जबकि शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई बडी कार्रवाई सामने नहीं आई।