कहते है कि प्रतिभा व पानी अपना सफर खुद तय करते है। ईमानदारी से मेहनत एवं लक्ष्य का पीछा करने की जिद ने मालपुरा के लाल को ऐसा मुकाम हासिल हुआ जिसका सपना हर मेहनतकश विद्यार्थी देखता है। बृजलाल नगर मालपुरा निवासी शांतनु शर्मा पुत्र औमप्रकाश शर्मा ने भारतीय इंजिनियरिंग सेवा में 16 वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ साथ शहर का नाम रोशन किया है। उपलब्धि हासिल करने वाले शांतनु के पिता औमप्रकाश शर्मा जो वर्तमान में राजकीय उमा विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है ने बताया कि शांतनु शर्मा का चयन भारतीय इंजिनियरिंग सेवा में 16वें स्थान पर हुआ है। शांतनु ने केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर एवं मालवीय रीजनल इंजिनियरिंग कॉलेज जयपुर से बीटेक की उपाधि प्राप्त की। इसके पश्चात ओरेकेल इंडिया प्राइवेट कम्पनी हैदराबाद में इंजिनियर के पद पर सेवाएं देते हुए अखिल भारतीय इंजिनियरिंग सेवा(आईएस) में चयनित हुए है। शांतनु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बहन को दिया है तथा ईमानदारी से मेहनत करने एवं लक्ष्य का पीछा करने की जिद ने उसे यहां तक पहुंचाने की जानकारी दी है। शांतनु की इस उपलब्धि पर इष्ठमित्रों, परिजनों एवं साथियों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here