वर्तमान में शिक्षकों पर नई पीढी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित करने की जिम्मेदारी:चौधरी

0
118

राजकीय उप्रा विद्यालय गणेशपुरा-मोरला में बुधवार को दो दिवसीय प्रधानाध्यापक वाकपीठ संगोष्ठी का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया। उदघाटन समारोह में समाजसेवी घासीलाल चौधरी, रामफूल गुर्जर पीआरओ ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया गया। घासीलाल चौधरी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वर्तमान में शिक्षकों को नई पीढी को शिक्षा के अतिरिक्त संस्कारित भी करना पडेगा। क्योंकि संस्कारयुक्त बालक ही समाज व देश के लिए आगे चलकर बेहत्तर नागरिक साबित होंगे। पीआरओ रामफूल गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सरकारी स्कूलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षाधिकारी श्योजीलाल बैरवा, पारली प्रधानाचार्य रामधन चौधरी, सिंधोलिया प्रधानाचार्य रामगोपाल जाट, लाम्बाहरिसिंह प्रधानाचार्य रामबाबू विजयवर्गीय ने भी अतिथियों के रूप में शिरकत करते हुए अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here