मालपुरा अभिभाषक संघ के 19 अप्रेल को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नाम वापसी का दिन रहा जिसमें आपसी सहमति व समीकरणों देखते हुए कई अभिभाषक अभ्यर्थियों ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नाम वापस लिए। अपर लोक अभियोजक कन्हैया लाल बुरीने बताया कि मालपुरा बार ऐशोसिएशन के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणानुसार नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 अप्रेल शुक्रवार रखी गई थी। जिसमें नाम वापसी के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र राजपुरोहित, मोहनलाल चौधरी व मुकेश त्रिपाठी चुनावी मेदान में शेष प्रत्याशियों के रूप में अपना-अपना भाग्य आजमाऐंगे। उपाध्यक्ष पद के लिए हरिसिंह चौधरी, राकेश कुमार वर्मा, प्रियंक जैन मेदान में है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वही सचिव पद के लिए रामकिशन शर्मा, विवेक सेन, प्रहलाद जाट, अनीश जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए वसीम नकवी, बनवारी बेरवा, भगवान सिंह गुर्जर तथा पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए बैजनाथ चौधरी, नवरतन जाट के बीच मुकाबला होगा। 19 अप्रैल को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी।