भारत विकास परिषद् की ओर से हिन्दू नववर्ष की बेला पर नगरपालिका के सहयोग से सुभाष सर्किल पर चैत्र नववर्ष का अभिनंदन परम्परागत ढंग से पूजन कर किया गया व सभी लोगों को शुभकामनाएं दी गई। चेयरमैन सोनिया सोनी ने द्वीप प्रज्वलित कर शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शहर में कोरोना की रोकथाम को लेकर आम लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए। परिषद् के संरक्षक एडवोकेट राजकुमार जैन, अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, शशिकांत पाठक, महावीर जैन डिग्गी, बालकिशन सोनी, रामजीलाल बैरवा, त्रिलोक विजय, सचिव अरविन्द टेलर व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस बार नगरपालिका की ओर से हिंदु नव संवत्सर पर प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाए जाने, स्वागत द्वार लगाए जाने तथा सर्किलों पर विद्युतीय उपकरणों से की गई सजावट की जमकर सराहना की। शहरवासियों ने पालिका का आभार जताया है।