केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आउटडोर जिम का उद्धघाटन हुआ। अविकानगर के चिल्ड्रन पार्क में आउटडोर जिम स्थापित किया गया। जिसका शुभारम्भ मालपुरा एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीना एवं केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर व डॉ. देवेन्द्र रोड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ. राघवेंद्र सिंह, डॉ. एस. आर शर्मा, नीरज तंवर, सी. एल. मीना एवं संस्थान के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम डॉ. मीणा एवं निदेशक डॉ. तोमर ने वर्तमान परिस्थिति में फिट रहने के लिए जिम को लाभदायक बताया। नीरज तंवर एवं तरुण कुमार जैन ने बताया की जिम में लेग प्रेस, चेस्ट प्रेस, साइकिल, शोल्डर बिल्डर, मल्टी परपज टास्क इत्यादि उपकरण हैं।