नगर पालिका के कचरा संग्रहण वाहनों में स्वच्छता का गीत मालपुरा स्वच्छ हो हमारा से शहरवासियों का दिल जीतने वाले गीत गायक स्थानीय युवा श्याम सुन्दर गुर्जर का रविवार को ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालिका ब्रह्माकुमारी जीत दीदी, ब्रह्म कुमार महेश कुमार व हेमराज सहित अन्य ब्रह्मकुमारीज मौजूद रहे। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि युवा गायक श्याम सुन्दर ने बडे ही सुरीले कंठ से गीत को अपनी आवाज दी है। गली-मौहल्लों में गीत की पंक्तियां गुंजने के साथ ही संदेश मिल जाता है कि कचरा संग्रहण वाहन आस-पास आ चुका है तथा महिलाएं अपने-अपने घरों के बाहर खडे होकर कचरा संग्रहण वाहनों का इंतजार करने लगती है। संस्था प्रतिनिधियों ने बताया कि युवा गायक श्याम के गीत ने शहरवासियों में साफ-सफाई के प्रति अलख जगाने का कार्य किया है। संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं व शहरवासियों की ओर से युवा गायक को बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है तथा राज्य सरकार को पत्र प्रेषित कर इस गीत को अन्य नगरपालिका क्षेत्रों में बजवाने एवं राज्य स्तर पर पुरूस्कृत किए जाने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here