अविकानगर संस्थान द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
1084

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा ग्राम लावा में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 35 प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया । शिविर में कुल 570 भेड़ों तथा 260 बकरियों का उपचार किया गया एवं दवाइयों का वितरण किया गया । संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर के मार्गदर्शन में डा. सीताराम शर्मा, डा. एस जे पांडियन तथा डा. दुष्यंत शर्मा ने पशुओं का उपचार किया तथा डा. लीला राम गुर्जर, डा. पी के मालिक, डा. रंगलाल मीणा, डा. अमर सिंह मीणा ने भी किसान वैज्ञानिक संगोष्ठी में भाग लेकर भेड़ एवं बकरी पालन पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में श्री छोगालाल गुर्जर, सदस्य, जिला परिषद टोंक ने भी भाग लिया तथा संस्थान द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंषा की | संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर ने उपस्थित भेड़ एवं बकरी पालकों से संवाद किया पशुओं की बीमारियों, भेड़-बकरियों की नस्ल, पशु प्रबंधन, चारा प्रबंधन की जानकारी दी एवं भेड़-बकरी पालकों को समिति बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि भेड़-बकरी पालन से बेहतर आजीविका अर्जित की जा सके | डा. पी के मलिक, प्रभारी परियोजना इकाई ने मालपुरा नस्ल के बारे में विस्तृत जानकारी दी | डा. सीता राम शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष, पशु स्वास्थय विभाग ने भेड़ एवं बकरी पालन में होने वाले टीकाकरण, बीमारियों के निदान एवं पशुओं के रेवड़ को बीमारियों से बचाने के उपाय बताए | डा. लीलाराम गुर्जर, प्रभारी टीओटी ने पशुओं की सोसाईटी के लाभ बताए । कार्यक्रम का संयोजन डा. मालिक ने किया तथा डा. अमर सिंह मीणा नेधन्यवाद प्रकट किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here