चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत आज मालपुरा उपखंड में 7 केंद्रों पर कुल 1493 लाभार्थियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। बीसीएमएचओ डॉक्टर संजीव व डॉक्टर नासिर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में 160, पीएचसी लांबाहरिसिंह में 220, लावा पीएचसी में 140, पीएचसी टोरडी में 200, सोडा में 260, सब सेंटर मलिकपुर में 223, कडीला में 100 तथा देशमां में 190 लाभार्थियों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। समाचार लिखे जाने तक मलिकपुर में शिविर का सत्र चल रहा था।