कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर गुरूवार को एसडीएम व डीएसपी ने सख्ती दिखाते हुए न्यायालय परिसर के भीतर व बाहर समूहों में बैठे लोगों को कोरोना एडवायजरी की पालना के लिए पाबंद किया। एसडीएम डॉ.राकेश मीणा ने शहर के न्यायालय परिसर के भीतर व बाहर संचालित चाय की थडियों पर कार्रवाई की। एसडीएम डॉ. मीणा के निर्देश पर न्यायालय परिसर में लगी थडियों को हटाया गया तथा नगरपालिका अतिक्रमण हटाओं दस्ता अभियान के सहयोग से मौके से कुर्सियों सहित अन्य सामान जब्त किए। कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकारी एडवाइजरी का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में न्यायालय परिसर में संचालित चाय की थड़ीयों पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने की शिकायत को देखते हुए एसडीएम ने चाय की थड़ी पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे लोगों व थडी संचालको को खदेडा। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड मय पुलिस जाब्ता साथ मौजूद रहे। नगरपालिका के एसआई नीरज चाहर के साथ अतिक्रमण हटाओं दस्ते का जाब्ता भी साथ रहा। एसडीएम डॉ. मीणा व पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने न्यायालय परिसर के बाहर बनी चाय की थडियों एवं रेस्टारेंट संचालकों को बिना मॉस्क के सामान बेचने तथा बिना मॉस्क वाले खरीददारों को सामान विक्रय नहीं किए जाने के लिए पाबंद किया। एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक की कार्रवाई की खबर से अन्य दुकानदारों में भी हडकम्प मच गया तथा अफरा-तफरी मच गई।