मालपुरा में एक बार फिर कोरोना की दस्तक दिखाई दी जिसमें मालपुरा में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने की पुष्टि की गई है। टोंक डिप्टी सीएमएचओ डॉ मेहबूब खान ने बुधवार को आई जांच रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी। वहीं अविकानगर में 110 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। चिकित्सा विभाग की ओर से केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में बुधवार को आयोजित कोविड़ वेक्सिनेशन शिविर में 110 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड़ रोधी टीका। इस अवसर निदेशक डॉ अरुण तोमर एवं डॉ सीता राम शर्मा ने बीसीएमओ डॉ संजीव चौधरी व डॉ नासिर सहित टीम के सभी सदस्यों का टीकाकरण के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। तरुण कुमार जैन ने दी जानकारी।