भारतीय जनता पार्टी मंडल पीपलू की कार्य समिति बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला महामंत्री रामनिवास गुर्जर के सानिध्य में शिवालय परिसर पीपलू में सम्पन्न हुई। मंडल महामंत्री राजेन्द्र दाधीच ने बताया कि बैठक की शुरुआत जिला महामंत्री रामनिवास गुर्जर व प्रधान श्रीमती रतनी देवी चंदेल के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत के उद्घाटन व प्रस्तावना भाषण के साथ हुई। पूर्व जिलामंत्री सत्यनारायण चंदेल ने पंचायत समिति का विकास में योगदान विषय व मंडल महामंत्री राजेंद्र दाधीच ने राज्य सरकार की विफलताओ के बारे में विचार रखें । बाद में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास गुर्जर ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही राजनैतिक प्रस्ताव व स्थानीय मुद्दों के तहत आने वाले समय बिजली व पानी की समस्याओं के बारे में समय समय पर प्रशासन को अवगत करवा कर समस्याओं से आमजन को राहत देने पर चर्चा हुई। मंच संचालन पूर्व मंडल महामंत्री राजेश शर्मा ने किया।