ग्राम पंचायत झिराना सरपंच अशोक राव की अध्यक्षता में पंचों की पाक्षिक बैठक हुई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव ने गत मीटिंग की कार्रवाई पढ़कर सुनाई तथा बैठक में होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया। ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद यादव ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा 2 गज दूर रहने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के 8 अप्रैल को पंचायत भवन पर आयोजित होने वाले शिविर के बारे में जानकारी दी। बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच अशोक राव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्राम के सभी व्यक्ति को इससे लाभान्वित कराने के लिए बैठक में उपस्थित पंचो ग्रामीणों से अपील की। पंच महेंद्र चौधरी ने जरूरतमंदों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। जिसका पंच मुकेश रूवाला व मुकेश बैरवा ने समर्थन किया। पंच राधा देवी, निरमा देवी, रेशमा बानो, मांदी देवी ने ग्राम विकास के कार्यों को लेकर मुद्दे रखें। इस पर ग्राम विकास अधिकारी ने टेंडर प्रक्रियाधीन बताते हुए कार्य में हो रही देरी के बारे में बताया। बैठक में उपसरपंच महेंद्र चौधरी, ग्रामीण नंदा गौरा, बद्री मामा, गार्ड सुखलाल चौधरी, पंचायत सहायक तेज सिंह, कनिष्ठ सहायक सुरेश बैरवा आदि मौजूद थे।