जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत बालाजी शिक्षण संस्थान श्रीगंगानगर व राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आदर्श नगर मालपुरा में चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर उनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षक गिरिराज चौधरी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत क्षेत्र के लगभग 250 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।