ब्लॉक मालपुरा में दो सीएचसी व सात पीएचसी के माध्यम से कुल 9 टीकाकरण सत्र स्थल द्वारा 716 लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी व डॉ. नासिर ने बताया कि 9 टीकाकरण सत्र स्थलों के माध्यम से 716 लाभार्थियों ने अपना-अपना वैक्सीनेशन करवाया। सीएचसी मालपुरा पर 240, सीएचसी डिग्गी पर 28, पीएचसी पचेवर पर 120, लावा में 19, लाम्बाहरिसिंह में 110, टोरडी में 96, कलमंडा में 50, सोडा में 35, चांदसेन में 18 सहित कुल 716 लाभार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया गया।