भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 तक गांव गांव ढाणी ढाणी में हर घर पर पीने का पानी पहुंचाने का प्रण लिया गया था। और इसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना प्रारंभ की गई थी। इसी योजना के तहत मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के कुल 159 गांवो में 12195.51 लाख रुपए की योजना स्वीकृत हुई। पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन ने बताया की विधायक चौधरी की अनुशंसा पर मालपुरा उपखंड में कुल 24 योजनाओं के तहत 96 गांव लाभान्वित होंगे। 8682.44 लाख रुपए की राशि मालपुरा उपखंड में स्वीकृत हुई। इसी के साथ टोडारायसिंह उपखंड में कुल 18 कलस्टर में 63 गांव में 3513.07 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई। स्वीकृत हुई योजनाओं की निविदा प्रक्रिया एक माह में प्रारंभ हो जाएगी और एक साल में कार्य पूर्ण होकर 159 गांव में घर-घर पानी पहुंचेगा। विधायक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के बचे हुए गांवो का एस्टीमेट भी बना कर भेज दिया गया है, जल्दी ही सभी गांव में पानी पहुंचाने की योजनाएं स्वीकृत होंगी और 2024 तक मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में प्रत्येक घर पर पीने के पानी को पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।