‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

0
230

राजस्थान सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण आज से  शुरू किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुविधा योजनाओं में से एक बताते हुए कहा कि राजस्थान ऐसी योजना लाने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश के प्रत्येक परिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये है राज्य सरकार व जिला कलक्टर टोंक के आदेशानुसार मालपुरा उपखंड में आज  से 10 अप्रैल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के शिविर आयोजित किये जाएंगे। इन शिविरों में संविदा कार्मिकों, लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा अन्य श्रेणी के परिवारों को योजनान्तर्गत पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि यह पंजीकरण अभियान आज से प्रारंभ हुआ है जिसमें लाभार्थी स्वंय ऑनलाईन अथवा ई-मित्र केन्द्र से पंजीयन करवा सकेंगे। इस हेतु ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक शिविर लगाये जायेंगें, वहां पर भी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। उपखंड अधिकारी डॉ मीणा ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिको को निर्देशित किया है कि कार्यक्रमानुसार इस शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाते हुये संलग्न गाईड लाईन अनुसार शिविर की सम्पूर्ण व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। आज आटोली, आवडा, बरोल, चबराना, चैनपुरा,चांदसेन, चावण्डिया में शिविर का आयोजन किया गया वही दिनांक 5 अप्रैल को देशमा, देवल, धोली, डिग्गी, डूंगरीकला, गनवर इन्दोली, दिनांक 6 अप्रैल को झाडली, कचोलिया, कडीला, कलमण्डा, किरावल, कुराड, काटोली, दिनांक 7 अप्रैल को लाम्बाहरिसिंह, लावा, मलिकपुर, मोरला, नगर,पचेवर, पारली, दिनांक 8 अप्रैल को राजपुरा, रिण्डलिया बुजुर्ग, सिन्धोलियां, सीतारामपुरा, सोडा, सोडा बावडी तथा 9 अप्रेल को ग्राम पंचायत तिलांजू, टोरडी, बागडी, बृजलालनगर एवं कस्बा मालपुरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। मालपुरा तहसीलदार एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति मालपुरा को राजस्व ग्राम के लिए तथा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मालपुरा को कस्बा मालपुरा के लिए उक्त शिविर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में प्रदेश के प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में दिया जाएगा. इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेजेज और प्रोसिजर शामिल किए गए हैं. मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होगा.

पंजीयन के लिए जनआधार कार्ड आवश्यक
योजना में पंजीयन कराने के लिए आमजन को जनआधार कार्ड अथवा जनआधार कार्ड नम्बर के साथ अपना आधार कार्ड नंबर लेकर आना अनिवार्य है. पात्र परिवारों का योजना के सॉफ्टवेयर पर पंजीयन उपरांत संलग्न प्रारूप में ’पॉलिसी दस्तावेज’ डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है इसमें लाभार्थी परिवार के जनआधार एवं पॉलिसी संबंधित विवरण दर्ज होगा. ऐसे परिवार जिनका जनआधार/भामाशाह पंजीयन नहीं किया गया है, उन्हें पहले जनआधार कार्ड हेतु पंजीयन करवाना आवश्यक होगा तथा जनआधार आईडी जनरेट होने के बाद ही योजना अर्न्तगत पंजीयन किया जा सकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here