होली व धुलण्डी को सुरक्षा में मुस्तैद रहे थाना पुलिस के जवानो ने धुलण्डी के दूसरे दिन मंगलवार को जमकर रंगो का आनन्द लूटा। थाने में तैनात पुलिसकर्मियो ने सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड व थानाधिकारी गोपाल सिंह नाथावत को रंग व गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इसके बाद रंग में आए पुलिसकर्मियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी। कोरोना गाइडलाइन की पालना में पुलिस जवानों ने जमकर होली का आनन्द लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शहर में स्थापित विभिन्न चौकियों व टोडा रोड स्थित आरएसी बटालियन परिसर में भी होली मनाई।