महात्मा गांधी नरेगा योजना संविदा कार्मिकों द्वारा मंगलवार से प्रदेशव्यापी हडताल में सम्मिलित होने की घोषणा की गई है। कार्मिक राधेश्याम धाकड, गणपत चन्देल, युवराज सिंह, हंसराज गुर्जर, गजराज चौधरी सहित अन्य संविदाकर्मियों ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा कार्मिकों द्वारा प्रदेश स्तरीय समझौता वार्ता के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं करने से आहत प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णयानुसार हडताल किए जाने का निर्णय लिया गया है। संविदाकर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा समझौता वार्ता की पालना नहीं की जा रही है जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय है। जबकि उन्हें पूर्व में निश्चित भर्ती प्रक्रिया के तहत स्थायी किए जाने का आश्वासन दिया गया था। पंचायत समिति में मनरेगा योजना में कार्यरत सभी 21 संविदाकर्मियों ने सोमवार को पंचायत समिति विकास अधिकारी रणवीर सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर प्रदेशव्यापी निर्णयानुसार हडताल में शामिल होने की लिखित जानकारी दी।