लक्ष्मी बाई महिला महाविद्यालय में शनिवार को होली धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद सदस्य रूपकला अवधेश शर्मा ने दीप प्रवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक एडवोकेट अवधेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने सभी छात्राओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही प्राचार्य डॉ रामराज शर्मा, डॉ सुनीता गौतम, बृजेश शर्मा, बुद्धि प्रकाश सैनी, अशोक शर्मा, अरविंद कुमार, अधिवक्ता गण भी उपस्थित रहे।