<span;>सदरपुरा रोड स्थित स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में शनिवार को सीडीईओं सुरेश जैन निरीक्षण पर पहुंचे। विद्यालय की तमाम गतिविधियों पर जानकारी लेकर संतोष जताया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने सीडीईओं का विद्यालय में प्रथम बार आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। जैन ने विद्यालय में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा कोरोना एडवाइजरी की पालना के बारे में जानकारी ली। शाला स्टॉफ की मीटिंग लेकर सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। मीटिंग में स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे । इस अवसर पर सीईईओं रमाशंकर स्वामी भी मौजूद रहे। शाला सचिव अरविंद त्रिपाठी ने जानकारी दी।