<span;>पंचायत समिति मालपुरा के सभागार में पंचायत समिति स्टाफ द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रधान सकराम चोपड़ा ने सभी कार्मिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के अवसर पर प्रेम और भाईचारे से रंगो के त्यौंहार को मनाना चाहिए। विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने कहा कि इस होली के त्यौंहार को सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से प्रेम के रंगों में रंग कर आपसी भेदभाव मिटाकर खेलना चाहिए। इस मौके पर हनुमान सिंह चौहान व सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट ने होली के फाल्गुनी गीत सुना कर सबको रोमांचित कर दिया। उपस्थित स्टाफ द्वारा आपस में गुलाल लगाई गई। इस मौके पर पंचायत समिति स्टाफ के सहायक विकास अधिकारी अवध सिंह, सत्यनारायण लड्डा, सहायक लेखाधिकारी सोमदत्त शर्मा, विजेंद्र शर्मा कैशियर, विष्णु दत्त गौतम, गणेश शर्मा, मनीषदत्त शर्मा, संजय स्वामी, नन्दकिशोर लक्षकार, राजेंद्र वर्मा, चेतन पाराशर, पुखराज, दुर्गा देवी टेलर, नेहा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।