“पशुओं में  आफरा” विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
71

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र -टोंक द्वारा आज दिनांक 26 मार्च 2021 को पशुओं में  आफरा विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में डॉ. हितेश मीणा मुख्य वक्ता (पशु चिकित्सा महाविद्यालय, वल्लभनगर, उदयपुर), डॉ. दीपक गिल, डॉ. राजेश सैनी व डॉ. नरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे| शिविर में डॉ. हितेश मीणा ने पशुओं में आफरा के लक्षण  जैसे- पेट का फूलना , सांस में तकलीफ व आफरा के घरेलू उपचार पर विस्तार से जानकारी दी| शिविर में  केंद्र के विशेषज्ञों  द्वारा पशुपालकों के मुर्गी पालन तथा डेयरी व्यवसाय की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा पशुपालकों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए| इस शिविर में भानु प्रताप, रामलाल, तेज भंवर सिंह प्रगतिशील पशुपालकों समेत 41 पशुपालकों ने भागीदारी निभाई| शिविर मैं विश्वविद्यालय के टोल फ्री नंबर 180018062 24 व प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका पशुपालन नए आयाम के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गई|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here