श्री राम क्रिकेट क्लब मालपुरा के तत्वाधान में सात दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
93

श्री राम क्रिकेट क्लब मालपुरा के तत्वाधान में गुरूवार को सात दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय उ मा विद्यालय के खेल मेदान पर किया गया। शुभारम्भ समारोह में पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने पहली बॉल पर शॉट मारकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया। इस दोरान उन्होंने खिलाडियों को सम्बोधित किया । इस बिच एसडीएम डॉ. राकेश मीणा ने खिलाडियों को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान में खेल भी कैरियर चुनने का माध्यम बन चुका है, ऐसे में खिलाडियों को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। । इस अवसर पर प्रतियोगिता से जुडे बनवारी सोनी ने बताया कि प्रथम दिन एसडीएम डॉ. मीणा की अगुवाई वाली टीम प्रशाशन क्लब टीम व हनुमान क्लब के बिच हुआ जिसमे हनुमत क्लब की टीम विजेता रही राहुल सोनी को मेंन ऑफ़ दा मैच का खिताब दिया गया | तथा दितीय मैच रॉयलस क्लब मालपुरा और हाथगी वीर तेजा क्लब के बिच हुआ जिसमे रॉयल्स क्लब की टीम विजेता रही वही तीसरा मैच इंद्रा कालोनी मालपुरा व महाकाल क्लब मालपुरा के बिच में खेला गया जिसमे इंद्रा कालोनी विजेता रही | इस दोरान |क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है।क्रिकेट मैच की श्रृंखला में मालपुरा में पहली बार डे-नाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर आमजन व क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। क्रिकेट प्रतियोगिता में 40 से अधिक टीमें भाग ले रही है | इस मोके पर उदघाटन सत्र में डॉ आशीष शर्मा पार्षद नेहा विजय पूर्व शर मंडल अध्क्ष्य दिनेश विजय , लेखराज सोनी सहित शहर के कई प्रबुद्धजन एवं पार्षदगण सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here